Noida News : दो कार सहित पांच वाहन चोरी

May 29, 2024 - 12:02
Noida News : दो कार सहित पांच वाहन चोरी
symbolic Image
Noida News : जनपद के विभिन्न जगहों से अज्ञात बदमाशों ने 5 वाहन चोरी कर लिया है। घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि कनिष्क वत्स ने थाना सेक्टर 58 में बीती रात को रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह नोकिया कंपनी में काम करते हैं। किसी काम के चलते वह सेक्टर 62 स्थित एयरटेल कंपनी के ऑफिस में आए थे।  वहां पर अपनी मारुति ग्रैंड विटारा कार उन्होंने खड़ी की थी। जब वह काम से वापस आए तो उन्होंने देखा  कि  चोरों ने उनकी कार चोरी कर ली है। पीड़ित के अनुसार उनके पास खड़ी रोहित नागर की हुंडई क्रेटा कार को भी चोरों ने चोरी करने का प्रयास किया। उन्होंने उसका ताला तोड़ दिया था। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
 मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 20 में श्रीमती मधु वर्मा पत्नी विकास वर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह गोमती नगर लखनऊ की रहने वाली हैं। महिला के अनुसार सेक्टर 27 में रहने वाली अपनी मां से मिलने के लिए लखनऊ से वह 26 मई की रात को नोएडा आई थी। उन्होंने अपनी कार अपनी मां के घर पर खड़ी की। 27 मई के सुबह को जब उन्होंने देखा तो अज्ञात चोरों ने उनकी कार चोरी कर ली थी। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 58 में करण श्रीवास्तव ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल खोड़ा कॉलोनी तिराहे के पास से चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार वह खोड़ा तिराहे पर शेक की दुकान से कुछ सामान खरीदने के लिए गए। उन्होंने अपनी बाइक खड़ी कर दी। बाइक उन्होंने चाबी लगी हुई छोड़ दी। इसी बीच चोरों ने उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना फेस दो में शिवम नामक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने  उनकी मोटरसाइकिल सेक्टर 80 से चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि थाना फेस-2 में विकास कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।