Noida news : ट्यूशन पढ़कर लौट रही तीन छात्रों से अज्ञात व्यक्ति ने की अश्लील हरकत

Nov 21, 2024 - 11:43
Noida news : ट्यूशन पढ़कर लौट रही तीन छात्रों से अज्ञात व्यक्ति ने की अश्लील हरकत
Symbolic Image
Noida News : थाना सेक्टर 39 में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी बेटी अपनी दो सहेलियों के साथ सदरपुर कॉलोनी से ट्यूशन पढ़कर घर लौट रही थी, तभी सेक्टर 43 स्थित आरक्यू मॉल के पास एक अज्ञात व्यक्ति उनके साथ अश्लील हरकत की और गंदे ही ईसारे करने लगा। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
 थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मोरना गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी बेटी ट्यूशन पढ़ने के लिए सदरपुर कॉलोनी में गई थी। वहां से वह अपने दो सहेलियों के साथ मोरना गांव स्थित अपने घर लौट रही थी। जब उनकी बेटी अपनी सहेलियों के साथ सेक्टर 43 स्थित आरक्यू मॉल पहुंची तभी एक अज्ञात व्यक्ति वहां पर आया। उसने उनकी बेटी और उसकी सहेलियों के साथ अश्लील हरकत करनी शुरू कर दी। आरोपी ने उन्हें गंदे -गंदे इशारे किया। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी की तलाश में पुलिस की कई टीम में लगाई गई है। माल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से आरोपी की तलाश की जा रही है।