Noida News : कला, प्रेरणा व सामुदायिक भावना के साथ मनाया बाल दिवस

Noida News : सेक्टर-51 स्थित होशियारपुर में नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन ने कला, प्रेरणा और सामुदायिक कल्याण पर केंद्रित एक कार्यक्रम में बाल दिवस का आयोजन किया।
Noida News :
मीडिया एवं जनसंपर्क प्रभारी अलका वर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में आर्यवंश त्यागी, अंतरराष्ट्रीय ट्रैप शूटर और भारत के लिए कई स्वर्ण पदक विजेता ने प्रेरणादायक भाषण दिया। उन्होंने अपनी यात्रा साझा करते हुए बताया कि पढ़ाई और खेल दोनों के संतुलन का महत्व क्या है और कैसे समर्पण, मेहनत, और दृढ़ निश्चय से हम किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। क्रिएटिव हेड पारुल त्यागी ने खेल थीम पर आधारित एक कला गतिविधि का संचालन किया। जिसने बच्चों में रचनात्मकता और उत्साह को बढ़ावा दिया। कार्यक्रम का समापन आर्यवंश त्यागी द्वारा पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ। जिसमें बच्चों को उनके उत्कृष्ट कला कार्यों के लिए प्रथम, द्वितीय, तृतीय और सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम के दौरान संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक मीनाक्षी त्यागी, नीरू भान, कीर्ति त्यागी, ममता, निदेशक वनीता भट्ट सहित अन्य उपस्थित रहें।