Noida News : अंगिठी जलाकर गार्ड रूम में बैठे दो लोग जहरीली गैस की चपेट में आए, एक की मौत

Dec 8, 2025 - 12:11
Noida News : अंगिठी जलाकर गार्ड रूम में बैठे दो लोग जहरीली गैस की चपेट में आए, एक की मौत
Symbolic Image

Noida News : थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सेक्टर 48 स्थित एक मकान में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में तैनात दो लोग कड़ाके की ठंड से बचने के लिए बीती रात को अंगिठी जलाकर गार्ड रूम बैंठ गए। इसी बीच जहरीली गैस बन गई तथा दोनों मूर्छित हो गए। सिक्योरिटी कंपनी के एक अधिकारी ने उन्हें गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर एक की मौत हो गई। एक की हालत नाजुक बनी हुई है।

Police Station Sector 49 Noida News : थाना सेक्टर 49 के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार भारद्वाज ने बताया कि सेक्टर 48 के डी- ब्लॉक में रहने वाले पिंकी सिंह के मकान में एक व्यक्ति के घर पर धीरेंद्र कुमार तथा दिनेश कुमार 42 वर्ष सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करते हैं। ये लोग रात के समय कड़ाके की ठंड से बचने के लिए लोहे के तसले मे आग जलाकर गार्ड रूम का दरवाजा बंद करके बैठ गए। इसी बीच आगे से निकले धुएं के चलते गार्ड रूम में कार्बन डाइऑक्साइड गैस बन गई। जहरीली गैस की वजह से दोनों मूर्छित हो गए।

उन्होंने बताया कि सुबह के समय महिला सुरक्षा गार्ड श्रीमती प्रभा कुमारी ड्यूटी पर आई तो उन्होंने दोनों सुरक्षा गार्ड्स को बेहोशी की अवस्था में गार्ड रूम में पड़े हुए देखा। उन्होंने सिक्योरिटी कंपनी के अधिकारी को सूचना दी। मौके पर पहुंचे सिक्योरिटी कंपनी के अधिकारियों ने उन्हें गंभीर हालत में नोएडा के सेक्टर 24 स्थित ईएसआईसी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर डॉक्टरों ने सुरक्षा गार्ड धीरेंद्र कुमार को मृत घोषित कर दिया, जबकि दिनेश का उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि परिजन मौके पर आ गए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि गार्ड रूम में कार्बन डाइऑक्साइड बनने के कारण यह घटना हुई है।