Noida News : नोएडा की प्रॉपर्टी हुई महंगी, बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास

Jul 13, 2024 - 13:05
Noida News  : नोएडा की प्रॉपर्टी हुई महंगी, बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास

  Noida News : नोएडा में प्रॉपर्टी महंगी हो गई है। प्राधिकरण ने आवासीय भूखंड, ग्रुप हाउसिंग, औद्योगिक, संस्थागत श्रेणी की आईटी व आईटीईएस और डाटा सेंटर की जमीन की दरों में 6 फीसदी का इजाफा किया है।

नोएडा प्राधिकरण ने 214वीं बोर्ड बैठक मुख्य सचिव सह अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त एवं अध्यक्ष नोएडा प्राधिकरण मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता  में  सभागार पिकअप भवन लखनऊ में  सम्पन्न हुयी। बैठक यमुना प्राधिकरण के सीईओ डा. अरूणवीर सिंह, नोएडा सीईओ लोकेश एम, ग्रेटर नोएडा के सीईओ रविकुमार एनजी सहित कई अन्य अधिकारी ऑनलाइन माध्यम से बैठक शामिल हुए।
लखनऊ में संपन्न हुई नोएडा प्राधिकरण ने 214वीं बोर्ड बैठक में दरें बढ़ाने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई। अहम है कि प्राधिकरण ने बीते वर्ष भी जमीन की कीमतों में इजाफा किया था। बोर्ड बैठक में कुल 60 प्रस्ताव पेश किए गए। इसमें कुछ अनुपूरक प्रस्ताव भी शामिल रहे।

आवासीय भूखंडों की ए प्लस श्रेणी और कॉरपोरेट ऑफिस के रेट नहीं बढ़ाए गए हैं। वहीं वाणिज्यिक संपत्तियों की कीमत में भी बढ़ोतरी नहीं की गई है। इसके अलावा आवासीय भवन की श्रेणी में ईडब्ल्यूएस और श्रमिक कुंज भवनों के रेट में भी बढ़ोतरी नहीं की गई है। धार्मिक संस्थानों के जमीन का रेट भी यथावत रहेंगे। आवासीय भूखंड की ए प्लस श्रेणी के 1,75,000 रुपये प्रति वर्गमीटर के दर में बदलाव नहीं किया गया है। वहीं ए से ई श्रेणी के भूखंडों के रेट 6 प्रतिशत बढ़ाए गए हैं। ए श्रेणी के प्लॉट के रेट 1,18,240 से बढ़ाकर 1,25,340 रुपये प्रति वर्गमीटर, बी श्रेणी में 82,420 से बढ़ाकर 87,370 रुपये प्रति वर्गमीटर, सी श्रेणी में 60,020 से बढ़ाकर 63,620 रुपये प्रति वर्गमीटर, डी श्रेणी के 50,170 से बढ़ाकर 53,180 रुपये प्रति वर्गमीटर और ई श्रेणी के आवासीय प्लॉट की कीमत 45380 से बढ़ाकर 48110 रुपये प्रति वर्गमीटर निर्धारित की गई है।

ग्रुप हाउसिंग की सभी श्रेणियों में जमीन की दरें 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। ए श्रेणी के भूखंड की दरें 1,72,680 से बढ़ाकर 1,83,040 रुपये प्रति वर्गमीटर, बी श्रेणी में 1,15,130 से बढ़ाकर 1,22,040 रुपये प्रति वर्गमीटर, सी श्रेणी में 1,03,620 से बढ़ाकर 1,09,840 रुपये प्रति वर्गमीटर, डी श्रेणी में 92120 से बढ़ाकर 97650 रुपये प्रति वर्गमीटर और ई श्रेणी के प्लॉट की दरें 65250 से बढ़ाकर 69170 रुपये प्रति वर्गमीटर निर्धारित की गई हैं।

फेज-1 औद्योगिक क्षेत्र के 4000 वर्गमीटर के प्लॉट की दरें 44,800 से बढ़ाकर 47,490 रुपये प्रति वर्गमीटर कर दी गई हैं। वहीं 4001 से 20 हजार वर्गमीटर तक भूखंडों की दरें 41,340 से बढ़ाकर 43,820 रुपये प्रति वर्गमीटर, 20001 से 60 हजार वर्गमीटर तक प्लॉट की दरें 37,910 रुपये से बढ़ाकर 40,190 रुपये प्रति वर्गमीटर कर दी गई हैं। इससे बड़े साइज के प्लॉट के लिए प्रति वर्गमीटर जमीन की दर 34,480 से बढ़ाकर 36,550 रुपये प्रति वर्गमीटर कर दी गई हैं। आईटी आईटीईएस और डाटा सेंटर के प्लॉट के रेट 69070 से बढ़कर 73220 रुपये प्रति वर्गमीटर हो गए हैं। इसी तरह से फेज-2 और फेज-3 के रेट में भी छह प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है।

आरएंडडी, फिल्म ऑडियो, वीडियो स्टूडियो, आरएंडडी सॉफ्टवेयर, सरकारी अर्द्ध सरकारी अस्पताल, टेलीकॉम सेंटर, सुपर बाजार, दुग्ध, सब्जी एवं फल वितरण केंद्र समेत कई अन्य उपयोग की जमीनों के रेट में बढ़ोतरी की गई है। इसके अलावा संस्थागत उपयोग की शेष श्रेणियां जो आवासीय दरों से लिंक्ड नहीं हैं। उनकी वर्तमान प्रचलित दरों में 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। वहीं आवासीय दरों से लिंक्ड श्रेणियों में खुद ब खुद ही बढ़ोतरी की बात कही गई है। ट्रांसपोर्ट नगर की दरों को आईटी आईटीईएस की फेजवाइज पुनरीक्षित दरों के डेढ़ गुना के आधार पर निर्धारित की गई है।