Noida News : दिन-दहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, वजह तलाश रही पुलिस

Jun 11, 2025 - 18:24
Noida News :  दिन-दहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, वजह तलाश रही पुलिस

Noida News : थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के सेक्टर-12 में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


 पुलिस उपयुक्त जोन प्रथम यमुना प्रसाद ने बताया कि बुधवार को प्रदीप कश्यप ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी कि सेक्टर-12 के डब्ल्यू-ब्लॉक में स्थित उसके मकान के एक कमरे में एक व्यक्ति को गोली मार दी गई है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो पता चला कि उक्त व्यक्ति की मृत्यु हो गई है।

उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान ओमपाल भाटी पुत्र चंद्रपाल भाटी मूल निवासी सिकंदराबाद जनपद बुलंदशहर हाल निवासी निवासी सेक्टर-94 उम्र 40 वर्ष के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


 डीसीपी ने बताया कि मकान मालिक ने पुलिस को बताया कि 10 जून को पवन नामक युवक अपने एक साथी के साथ उनके घर पर किराए का कमरा लेने के लिए आया था। मकान पसंद आने के बाद आज पुनः दोनों युवकों ने प्रदीप के घर पर आकर उन्हें टोकन अमाउंट दिया तथा कमरे की साफ-सफाई करने लगे। कुछ देर बाद दोपहर में दोनों द्वारा अपने दोस्तों ओमपाल को मिलने के लिए बुलाया गया। दोनों पक्ष एक दूसरे से पहले से परिचित हैं।


 उन्होंने बताया कि कुछ देर बाद गोली चलने की आवाज आने पर मकान मालिक ने कमरे में जाकर देखा तो उसने पाया की ओमपाल को गोली लगी है। पवन और उसका साथी अपनी स्कूटी मौके पर छोड़कर भाग गए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस की चार टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।


डीसीपी ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से पुलिस घटना की जांच कर रही है। दिनदहाड़े युवक की हुई हत्या के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मौके पर भारी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए। लोगों ने कानून व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठाया है। इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा है। कुछ लोगों का मानना है कि युवको ने हत्या करने के इरादे से ही एक दिन पहले मकान किराए पर लिया था। कुछ लोग इसे अवैध संबंधों के चलते हत्या होना बता रहे हैं।

वहीं कुछ लोग का कहना है कि बिना जांच के किसी व्यक्ति को मकान देना खतरे से खाली नहीं है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि मकान मालिक ओमपाल ने किसके कहने पर युवकों को मकान दिया और उन्होंने मकान देने से पहले उनसे क्या-क्या दस्तावेज लिया।