Noida News : फ्लैट के अंदर मूर्छित अवस्था में मिले मां- बेटे, जहरीला पदार्थ खाने की चर्चा
Jun 11, 2025 - 16:09
google image
Noida News : थाना फेस- तीन क्षेत्र के सेक्टर 121 में स्थित क्लियो काउंटी सोसाइटी (Cleo County Society Noida) में रहने वाली मां और बेटे ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। उनके परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को उनके फ्लैट से बाहर निकाल कर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है। दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है।
Thana (Police Station) Phase - 3 Noida News : पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि प्रदीप ने पुलिस को सूचना दी कि उनकी बहन सीमा व भांजा सिद्धार्थ जो की क्लियो काउंटी सोसाइटी में रहते हैं, उनसे फोन पर संपर्क नहीं हो रहा है। उन्होंने किसी अनहोनी की आशंका व्यक्त की। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर थाना फेस -तीन पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय व्यक्तियों के साथ फ्लैट का दरवाजा खुलवाकर मौके की वीडियोग्राफी करते हुए फ्लैट के अंदर प्रवेश किया। उन्होंने बताया कि फ्लैट के अंदर एक महिला जिसकी उम्र 55 वर्ष तथा उनका बेटा जिसकी उम्र 25 वर्ष है दोनों विश्व अवस्था में पड़े थे। उन्होंने बताया कि उन्हें तत्काल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया। मां और बेटे दोनों उपचाराधीन है। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
Noida News : उन्होंने बताया कि पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रदीप प्रतीत हो रहा है कि दोनों ने कोई जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। वहीं उनका उपचार करें डॉक्टरो का मानना है कि दोनों ने शुगर कम करने के लिए इंसुलिन लिया तथा उसके बाद ओआरएस घोल पी लिया। डॉक्टरो के अनुसार इंसुलिन लेने के बाद ओआरएस घोल पीने से शरीर में विषाक्त पदार्थ बन जाता है, जिसकी वजह से व्यक्ति की जान जा सकती है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।