Noida News : भाजपा का संकल्प-पत्र सभी वर्ग को समर्पित: बीएल वर्मा

Apr 16, 2024 - 15:10
Noida News : भाजपा का संकल्प-पत्र सभी वर्ग को समर्पित: बीएल वर्मा
भाजपा का संकल्प-पत्र सभी वर्ग को समर्पित: बीएल वर्मा


Noida News : केंद्रीय राज्य मंत्री उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय एवं सहकारिता मंत्रालय बीएल वर्मा ने सेक्टर-27 स्थित कैलाश सभागार में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि भाजपा द्वारा जारी किए गए संकल्प पत्र-मोदी की गारंटी 2024 को लेकर हुई। उन्होंने सरकार द्वारा किए गए पिछले 10 साल के कार्य और आने वाले समय में होने वाले कार्यों की जानकारी दी।

Noida News :


प्रेस वार्ता में केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र 76 पन्नों का है। घोषणा-पत्र समिति को करीब 15 लाख सुझाव मिले हैं। इस संकल्प पत्र को 24 समूह में बांटा गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 और 2019 में प्राप्त बहुमत को गांव, गरीब, वंचित, दलित, महिला, युवा और किसान को समर्पित किया। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि डा. श्याम प्रसाद मुखर्जी ने 1952 में  जिस विचार को साझा किया और पंडित दीन दयाल उपाध्याय ने आगे बढ़ाया, भारतीय जनता पार्टी का ‘संकल्प पत्र’ उसी वैचारिक अधिष्ठान का पर्याय है। भाजपा का संकल्प पत्र एनडीए सरकार की उपलब्धियों का एक व्यापक अवलोकन प्रदान करता है और 2047 तक एक विकसित भारत के निर्माण का दृष्टिकोण प्रस्तुत करता है।

प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा नोएडा के जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता, मीडिया प्रभारी तन्मय शंकर, महामंत्री उमेश त्यागी, मनीष शर्मा, विनोद शर्मा, रवि मिश्रा, विवेक मिश्रा, अंकित अरोड़ा सहित अन्य मौजूद रहे।  

------------------------------------------------------