Noida News : थाना सेक्टर 63 पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से देशी तमंचा और अवैध चाकू बरामद किया है। इनके खिलाफ एक महिला ने मारपीट कर हत्या के प्रयास करने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया था।
Noida News :
थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि एक महिला ने 7 अक्टूबर को थाना सेक्टर 63 में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 6 अक्टूबर को उनका 10 वर्षीय बेटा एक दुकान पर चिप्स लेने गया था। पीड़िता ने अपने बेटे को चिप्स वापस कर कुरकुरे लेने के लिए कहा। इस बीच दुकानदार ने कुरकुरे देने से मना कर दिया। जब महिला उसकी दुकान पर पहुंची तो आरोपी ने महिला और उसके बच्चे के साथ मारपीट की, और हत्या का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने विवेक उर्फ अमित पुत्र शेर सिंह तथा कर्म पुत्र वेद प्रकाश को बीती रात को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने एक देसी तमंचा और एक चाकू बरामद किया है।