Noida News : बस की चपेट में आकर डिलीवरी बॉय की मौत, आक्रोशित भीड़ ने किया पथराव, चौकी प्रभारी सहित कई घायल

Mar 27, 2025 - 14:57
Mar 28, 2025 - 13:42
Noida News :   बस की चपेट में आकर डिलीवरी बॉय की मौत, आक्रोशित भीड़ ने किया पथराव, चौकी प्रभारी सहित कई घायल
Sec 39 Police Station Noida

Noida News : थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में आज सुबह को हुए एक सड़क हादसे में एक डिलीवरी बॉय की मौत हो गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। मौके पर भारी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए तथा उन्होंने पुलिस पर पथराव कर दिया। इस घटना में सलारपुर चौकी प्रभारी सहित दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। उन्हें उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Noida News :
 पुलिस उपायुक्त राम बदन सिंह ने बताया कि  प्रवीण कुमार उम्र 27 वर्ष निवासी जनपद हाथरस डिलीवरी बॉय के काम करते थे। आज सुबह को वह अपनी स्कूटी पर सवार होकर सेक्टर 104 के पास से गुजर रहे थे, तभी उन्हें एक अज्ञात बस चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए टक्कर मार दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना में प्रवीण की मौके पर मौत हो गई। उपायुक्त ने बताया कि घटना की सूचना पाकर वहां पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होने  बताया कि मौके पर कुछ लोग इकट्ठा हो गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज रही पुलिस पर उन्होंने पथराव कर दिया। इस घटना में सलारपुर चौकी प्रभारी अभिषेक मिश्रा और कांस्टेबल सुधीर को चोट आई है। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कुछ अन्य पुलिसकर्मियों को भी मामूली चोट आई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आवश्यक बल प्रयोग करके भीड़ को तितर-बितर  किया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि मृतक डिलीवरी बॉय विपरीत दिशा से वाहन चलाकर आ रहा था, जिसकी वजह से यह दुर्घटना हुई।