Noida News : पुलिस आयुक्त ने किया डे-केयर का उद्घाटन

Noida News : गौतम बुद्ध नगर की पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने नवनिर्मित थाना सेक्टर 63 के भवन में आज से महिला पुलिसकर्मियों के बच्चों के लिए डे- केयर की सुविधा की शुरुआत की है।
Police Commissioner Gautam Buddh Nagar : इस अवसर पर बोलते हैं उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति आज से डे- केयर की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस लाइन में पहले से डे-केयर संचालित है लेकिन वह सभी को सहूलियत नहीं दे पा रहा है। उन्होंने कहा कि आगे भी कमिश्नरेट के प्रत्येक जोन में एक-एक डे-केयर खोला जाएगा। पुलिस आयुक्त ने कहा कि महिला पुलिस कर्मियों की काफी भर्ती हुई है। महिलाएं अपने छोटे बच्चे होने की वजह से उन्हें कहां रखें इस बात को लेकर हमेशा परेशान रहती हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए पुलिस कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर में थाने के अंदर ही क्रेच की सुविधा शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि महिलाएं अपने बच्चों को क्रेच में छोड़कर अपनी ड्यूटी करेंगी। क्रेच में बच्चों की देखभाल के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। उनके अनुसार इसके अंदर बच्चों के खेलने कूदने की तथा मनोरंजन के सभी प्रकार के संसाधन मुहैया कराया गया है। यहां रहने वाले बच्चों को उचित शिक्षा भेजी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था से पुलिस कर्मियों की काम करने की क्षमता में बढ़ोतरी होगी, तथा वे अपने बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर चिंतित नहीं रहेंगे, क्योंकि उनके बच्चे थाने में बने डे-केयर में सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने बताया कि काफी महिला पुलिसकर्मियों की रात के समय ड्यूटी होती है। उस समय अपने बच्चों को लेकर परेशान रहती हैं। इस व्यवस्था से उन्हें भी भारी सहूलियत मिलेगी।