Noida News : शेयर ट्रेडिंग में मोटा मुनाफा का झांसा देकर 2 लाख 90 हजार रुपए की ठगी

Aug 22, 2024 - 10:50
Noida News : शेयर ट्रेडिंग में मोटा मुनाफा का झांसा देकर 2 लाख 90 हजार रुपए की ठगी
Symbolic image

Noida News : थाना सेक्टर 24 में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कराने के बहाने साइबर अपराधियों ने उसे अपने जाल में फंसाया तथा उससे 2 लाख 90 हजार रुपए की ठगी कर ली है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Noida News: 

 थाना सेक्टर 24 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बीती रात को थाने में अमन आसरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर 126 स्थित एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम करते हैं। पीड़ित के अनुसार वह मोरना गांव में रहते हैं। पीड़ित का आरोप है कुछ दिन पहले उन्हें एक संदेश प्राप्त हुआ। उसमें शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने के बाद मोटा मुनाफा का लालच दिया गया। पीड़ित अपराधियों के झांसे में आ गया तथा उनसे जुड़ गया। पीड़ित का आरोप है कि साइबर अपराधियों ने कई बार में उनसे करीब 2 लाख 90 हजार रुपए अपने खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर करवाया। बाद में जब उसने अपनी रकम निकालने का प्रयास किया तो अपराधियों ने उन्हें ग्रुप से बाहर निकाल दिया। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।