Noida News : 5 दिवसीय महाकौथिग मेले का पुलिस कमिश्नर ने किया शुभारंभ

Dec 21, 2024 - 13:46
Dec 21, 2024 - 14:08
Noida News : 5 दिवसीय महाकौथिग मेले का पुलिस कमिश्नर ने किया शुभारंभ
महाकौथिग मेले का पुलिस कमिश्नर ने किया शुभारंभ
Noida News : सेक्टर-21ए स्थित नोएडा स्टेडियम में आज से 5 दिवसीय महाकौथिग मेले का शुभारंभ गौतमबुद्व नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर की। इस बार के महाकौथिग मंच का स्वरूप उत्तराखंड के चार धामों में से एक बद्रीनाथ धाम स्थित भगवान बद्रीनाथ के मंदिर की थीम पर आधारित है। महाकौथिग मेले के शुभारम्भ के साथ ही उत्तराखंड के लोक गीतों पर पहाड़ के लोक कलाकारों द्वारा खूबसूरत नृत्य की प्रस्तुति पेश की गयी।

 25 दिसंबर तक चलने वाले महाकौथिग मेले के दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। मेले के मुख्य संयोजक राजेन्द्र चौहान ने बताया कि इस बार के महाकौथिग मंच का स्वरूप उत्तराखंड के चार धामों में से एक बद्रीनाथ धाम स्थित भगवान बद्रीनाथ के मंदिर की थीम पर आधारित है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की लोक संस्कृति, रीति रिवाज, औद्योगिक विकास एवं धार्मिक परंपराओं व प्रगति का अद्भुत संगम एक ही जगह, नोएडा स्टेडियम मे देखने को लोगों को मिलेगा। उन्होंने बताया कि गत वर्ष दर्शकों की अपार भीड़ को ध्यान में रखते हुए इस आयोजन स्थल का एरिया और अधिक बड़ा किया गया है। हर साल की तरह इस बार भी मेले में उत्तराखंडी उत्पादों, आभूषणों एवं खानपान के स्टॉल लगाये गए हैं।
 
 उन्होंने बताया कि उत्तराखंड महाकौथिग के 14वें संस्करण का आज नोएडा स्टेडियम में रंगारंग आगाज हुआ। 5 दिवसीय महाकौथिग का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह, विशिष्ट अतिथि एसीपी शैव्या गोयल, डीसीपी ट्रैफिक लखन सिंह यादव, डीसीपी ट्रैफिक, मुख्य संयोजक राजेंद्र चौहान अध्यक्ष आदित्य घिल्डियाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
 
 इस मौके पर मुख्य अतिथि ने महाकौथिग के आयोजन को लेकर उत्तराखंड समाज की प्रसंश की। उन्होंने कहा कि जिस तरह से आप लोग अपनी लोक संकृति को अपनी आने वाली पीढ़ी तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं, वह काबिले तारीफ हैं। उन्होंने उत्तराखंड से हो रहे पलायन पर बात करते हुए कहा कि आप लोगों को बीच-बीच में अपने अपने अपने गांव जरुर जाना चाहिए।
उन्होंने पहाड़ में रहे रहे बुजुर्गों को मंच से संदेश दिया कि आप लोगों के बच्चे आपके पास जरुर आयेंगे। उन्होंने आयोजन समिति के सभी सदस्यों को इस भव्य आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस महाकौथिग को सफल बनाने के लिए सुरक्षा के मद्देनजर उनकी ओर से पुलिस टीम का पूरा सहयोग रहेगा।

इस बार महाकौथिग में उत्तराखंड के पहाड़ी उत्पादों के करीब 150 स्टाल लगे हैं। जिनमें उत्तराखंड के व्यंजन, दाल, अनाज, पहाड़ी मिठाई, कपड़े आदि सामाग्री उपलब्ध हैं। पहाड़ी व्यंजनों के शौकीन लोगों के लिए भड्डू में बनी घर्या दाल, भात, चैन्सू, फांडू,मीठा भात, झंगोरे की खीर, आलू-मुला की थिन्चोणी, कंडेली का साग, भांग की चटनी, आलू के गुटके, पल्यो, कोदे, मुंगरी की रोटी आदि पहाड़ी व्यंजन उचित दामों में मिलेंगे।