Noida News : मेट्रो अस्पताल में आग लगी

Jun 11, 2025 - 15:51
Noida News : मेट्रो अस्पताल में आग लगी
मेट्रो अस्पताल में आग लगी
Noida News : मेट्रो अस्पताल में आग लगी
Noida News : मेट्रो अस्पताल में आग लगी

Noida Newsथाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 11 स्थित मेट्रो हॉस्पिटल  (Metro Hospital Noida) में बुधवार को आग लग गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर सर्विस की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग भूतल पर मुख्य भवन से अलग बने फिजियोथैरेपी यूनिट में लगी थी, जिस कारण धुंआ अस्पताल में प्रवेश नहीं कर पाया।

Thana (Police Station) Sector - 24 Noida News : मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि 11 जून को फायर ब्रिगेड को सूचना मिली कि सेक्टर 11 स्थित मेट्रो हॉस्पिटल में आग लग गई है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर फायर सर्विस की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि आग भूतल पर मुख्य भवन से अलग बने फिजियोथैरेपी यूनिट में लगी थी, जिस कारण धुंआ भवन के अंदर नहीं गया, ना हीं किसी मरीज को शिफ्ट करने की आवश्यकता पड़ी। उन्होंने बताया कि मौके पर उपस्थित मेट्रो हॉस्पिटल के कर्मचारियों द्वारा आग को बुझाने की कोशिश की वजह से आग  ज्यादा फैल नहीं पाई। फायर सर्विस ने मौके पर पहुंचकर आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया तथा स्मोक एक्सट्रैक्शन सिस्टम का प्रयोग कर धुआं को बाहर निकला गया। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।