Noida News : चलती कार में लगी आग

Jun 11, 2025 - 12:04
Jun 11, 2025 - 12:04
Noida News : चलती कार में लगी आग
Google Image

Noida News : थाना फेस- 3 क्षेत्र के सेक्टर 61 मेट्रो स्टेशन के पास मंगलवार की रात को एक स्विफ्ट डिजायर कार में अज्ञात कारण से आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं है।

Thana Phase 3 Noida News : मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि मंगलवार की रात को एक स्विफ्ट कार में सवार होकर कुछ लोग जा रहे थे, तभी सेक्टर 61 मेट्रो स्टेशन के पास कार में अज्ञात कारण से आग लग गई। उन्होंने बताया कि कार में सवार लोगों ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना पाकर वहां पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं है। कार पूरी तरह से जल चुकी है। इस घटना के चलते काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल रहा। मुख्य मार्ग पर हुई इस घटना की वजह से यातायात प्रभावित रहा।