Greater Noida News : ट्यूशन पढ़ने गई 12वीं कक्षा की छात्रा के साथ अध्यापक ने की अश्लील हरकत

Jun 11, 2025 - 11:49
Jun 11, 2025 - 11:52
Greater Noida News : ट्यूशन पढ़ने गई 12वीं कक्षा की छात्रा के साथ अध्यापक ने की अश्लील हरकत
Google Image

Greater Noida News : थाना बीटा -2 क्षेत्र के सेक्टर 36 में रहने वाले एक अध्यापक ने 12वीं कक्षा की छात्रा के साथ कोचिंग के दौरान अश्लील हरकत की। पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी अध्यापक को गिरफ्तार कर लिया है।

Thana Beta 2 Greater Noida News : थाना बीटा- दो के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर 36 में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार सेक्टर 36 में ही रहने वाले हरिओम नामक व्यक्ति के यहां उनकी 12 वी कक्षा मे पढने वाली बेटी ट्यूशन पढ़ने के लिए सोमवार को गई थी।उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार अध्यापक ने ट्यूशन पढ़ाते समय उनकी बेटी के साथ अश्लील हरकत किया। उन्होंने बताया कि युवती ने घर पर जाकर अपनी परिजनों को आप बीती बताई। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी अध्यापक को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि उसे बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।