Greater Noida News : बीच सड़क पर दबंगों ने युवक को जमकर पीटा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल | सोसाइटी में रहने वाली महिला ने बेटे से बनवाई वीडियो, भाजपा नेताओं ने बनाया पुलिस पर समझौता करवाने का दबाव

Oct 29, 2025 - 12:18
Greater Noida News : बीच सड़क पर दबंगों ने युवक को जमकर पीटा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल | सोसाइटी में रहने वाली महिला ने बेटे से बनवाई वीडियो, भाजपा नेताओं ने बनाया पुलिस पर समझौता करवाने का दबाव
बीच सड़क पर दबंगों ने युवक को जमकर पीटा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Greater Noida News : थाना बीटा- दो क्षेत्र में मंगलवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

 

Police Station Beta 2 Greater Noida News : पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि सतीश ने थाना बीटा- दो में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि विनीत, राजेंद्र आदि आधा दर्जन लोगों ने उसके साथ मंगलवार को थाना क्षेत्र के चाई-4 सेक्टर में एक सोसाइटी के पास मारपीट की। उसकी कार का शीशा तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आज दो आरोपी विनीत और राजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि तीन दिन पूर्व ग्राम चुहड़पुर में एक व्यक्ति के यहां पर कुआं पूजन का कार्यक्रम चल रहा था। वहां पर पीड़ित सतीश भाग लेने गया था। एक गिरफ्तार आरोपी विनीत के पिता ओमप्रकाश भी वहां पर गए थे। ओमप्रकाश और सतीश में किसी बात को लेकर विवाद हुआ। सतीश ने ओमप्रकाश को थप्पड़ मार दिया था। इसी बात का बदला लेने के लिए विनीत अपने साथियों के संग1 कल थाना बीटा- दो क्षेत्र में आया और उसने पीड़ित के साथ मारपीट की। 

इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। लोगों ने नोएडा पुलिस से इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। वीडियो में एक महिला अपने बेटे से कहती हुई सुनाई दे रही है कि जल्दी से वीडियो बिना बना। बेटा भी पीछे से बोल रहा है की गोली चली है क्या। कार का शीशा टूट गया है। सड़क सरेआम हुई इस घटना से सोसाइटी में रहने वाले लोगों में भी काफी दहशत है।