Greater Noida News : इनोवा कार दिलवाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
Greater Noida News : थाना बीटा-2 पुलिस ने इनोवा कार दिलवाने के नाम पर 31 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को मंगलवार की शाम को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मो. आशु निवासी गाजियाबाद के रूप में हुई है।
Police Station Beta 2 Greater Noida News : थाना बीटा- दो के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि अनिरुद्ध नागर ने अपने निजी उपयोग के लिए इनोवा कार खरीदने का निर्णय लिया था। इसी दौरान उन्होंने ऑनलाइन लक्जरी सवारी (एएए सेल्स एंड सर्विसेज ग्रुप की एक इकाई) नामक वेबसाइट देखी। जिसमें 10–20 प्रतिशत डिस्काउंट पर गाड़ी उपलब्ध कराने का दावा किया गया था। इसके बाद उनकी मुलाकात मोहम्मद आसिफ अली और मोहम्मद आसिफ से सेल्स किंग अल्फा फर्स्ट आफिस बीटा-2 में हुई थी। इस दौरान आसिफ ने खुद को एएए सेल्स एंड सर्विसेज ग्रुप का मालिक बताया और जल्दी गाड़ी दिलाने का आश्वासन दिया था। गाड़ी की कीमत 31.65 लाख रुपये दर्शाई गई थी। आरोपी के विश्वास में आकर पीड़ित ने कुल 25 लाख रुपये बैंक खाते में ट्रांसफर किए और 4 लाख रुपये नकद दिए थे। लंबे समय तक इंतजार करने के बावजूद गाड़ी न तो डिलीवर हुई और न ही पैसे वापस किए गए।
आरोपी ने जिस ग्रुप के नाम पर पैसे लिए गए थे। वह मो. आशु के नाम पर पंजीकृत मिली। आरोपी ने उनकी तरह ही अन्य लोगों से करोड़ों की ठगी की है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि आरोपी शातिर अपराधी है। यह धोखाधड़ी करके सस्ते दामों में लग्जरी गाड़ियां दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करके अवैध धन अर्जित करता हैं। आरोपी व इसके साथियों के खिलाफ दो मामले पंजीकृत है।

