Greater Noida News : विभिन्न सड़क हाथों में चार की मौत

Aug 24, 2024 - 22:40
Greater Noida News : विभिन्न सड़क हाथों में चार की मौत
Symbolic Image
Greater Noida News :  थाना कासना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं विभिन्न जगहों पर हुए विभिन्न सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई।
Greater Noida News :
 पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि कासना से सिकंदराबाद जाने वाले मार्ग पर घंघोला गांव के पास मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे अभिषेक पुत्र शीशपाल निवासी ककोड बुलंदशहर को एक अज्ञात कैंटर चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए टक्कर मार दिया। इस घटना में उनकी मौके पर मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि कैंटर चालक मौके से फरार हो गया है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना कासना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना जेवर क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में पारस पुत्र गिरिराज शर्मा निवासी ग्राम बंकापुर की मौत हो गई। उनकी उम्र 30 वर्ष है। उन्होंने बताया कि जेवर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि थाना दादरी क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में विक्की उर्फ नितिन पुत्र राकेश उम्र 23 वर्ष की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि थाना दादरी पुलिस मामले की जांच कर रही है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना फेस-दो क्षेत्र मुझे सड़क हादसे में रविंद्र उम्र 60 वर्ष की मौत हो गई है।