Greater Noida News : तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार

May 23, 2025 - 12:32
Greater Noida News :  तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार
Google Image

Greater Noida News : थाना एक्सप्रेसवे पुलिस ने बीती रात को 3 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने इनके पास से विभिन्न जगहों से लूटे हुए 6 मोबाइल फोन, देसी तमंचा तथा घटना में प्रयुक्त होने वाली मोटरसाइकिल बरामद किया है। इन बदमाशों ने लूटपाट की दर्जनों वारदातें करनी स्वीकार की है।

Thana Expressway News : थाना एक्सप्रेसवे के प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को थाना पुलिस गस्त पर थी। एक सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने सेक्टर 135 के पास से संजय प्रताप सिंह पुत्र रमेश, दीपक कुमार पुत्र वीरेंद्र कुमार तथा दीपक पुत्र मुरारी लाल को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने विभिन्न जगहों से लूटे हुए 6 मोबाइल फोन, देसी तमंचा तथा लूट में प्रयुक्त होने वाली मोटरसाइकिल बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस को बताया है कि वे लोग राहगीरों से अवैध हथियार के बल पर लूटपाट करते हैं। विरोध करने पर अपने पास रखे हुए अवैध हथियार दिखाकर उन्हें डरा देते हैं। उन्होंने बताया कि बदमाशों ने एनसीआर में लूटपाट की दर्जनों वारदातें करनी स्वीकार की है।