Noida News : पीएफ कार्यालय में काम करवाने के लिए एक दिन पहले ले सकते हैं टोकन

May 23, 2025 - 12:41
Noida News : पीएफ कार्यालय में काम करवाने के लिए एक दिन पहले ले सकते हैं टोकन
Google Image

Noida News : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन कार्यालय सेक्टर 24 (Employees Provident Fund Organisation Office Sector-24) में पीएफ संबंधित कार्यों की जानकारी के लिए खाताधारक एक दिन पहले भी टोकन ले सकते हैं। बीते हफ्ते पायलट प्रोजेक्ट के तहत यह सुविधा शुरू की गई है।

Provident Fund News : क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त सुयश पांडे ने बताया कि सोमवार को 400 से 500 और बाकी दिनों में 200 से 250 लोग पीएफ संबंधित सेवाओं के लिए कार्यालय में आते हैं। उन्होंने कहा की भीड़ होने की वजह से लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ता है। ऐसे में लोगों के लिए काफी समय पहले टोकन सिस्टम लागू किया गया था। उन्होंने कहा कि टोकन लेने के बाद भी लोगों को इंतजार करना पड़ता था। लोग टोकन के आधार पर मिले समय पर अपनी बाकी काम निपटा सकते हैं। उन्होंने कहा अब लोगों के लिए अगले दिन का टोकन मुहैया कराने की सुविधा इसमें जोड़ दी गई है। इसके लिए कार्यालय मे टोकन के लिए स्कैनर लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि टोकन पर अगले दिन के लिए निर्धारित समय के आधार पर लोग कार्यालय में आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि पीएफ संबंधित तमाम सेवाएं ऑनलाइन है। इसके अलावा हर माह भविष्य निधि आपके निकट कार्यक्रम का आयोजन भी अलग-अलग कंपनियों में कर रहा है।