Noida News : अज्ञात युवक की हत्या कर शव फेंका

Jun 12, 2024 - 13:08
Noida News : अज्ञात युवक की हत्या कर शव फेंका
Google image

Noida News : थाना फेस -3 क्षेत्र के सेक्टर 71 के पास एक अज्ञात युवक की हत्या कर बदमाशों ने शव को खाली पड़े ग्राउंड में फेंक दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है इससे पूर्व भी यहां पर एक व्यक्ति की शव फेंका गया था।

Noida News : 

 पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि मंगलवार की शाम को थाना फेस -3 पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर 71 में स्थित नोएडा प्राधिकरण द्वारा बनाए गए ग्राउंड में एक 25 वर्षीय युवक का छत-विक्षत शव पड़ा है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को आशंका है कि मृतक नशे का आदी था। किसी बात को लेकर उसके साथियों के संग उसका झगड़ा हुआ तथा उन्होंने उसकी हत्या कर दी। मीडिया प्रभारी ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं के ध्यान में रहकर मामले की जांच कर रही है। शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।