Noida News : थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के सेक्टर 62 में निर्माणाधीन एक बिल्डिंग के 20 वें फ्लोर पर आज अज्ञात कारण से आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
Noida news :
मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि सेक्टर 62 में मास्टर इंफ्रा कंस्ट्रक्शन की एक बिल्डिंग बन रही है। आज सुबह को पुलिस को सूचना मिली कि बिल्डिंग के 20 वीं मंजिल पर भयंकर आग लग गई है। उन्होंने बताया कि मौके पर दमकल विभाग की 10 गाड़ियां पहुंची। सीएफओ ने बताया कि बिल्डिंग की छत पर निर्माण संबंधित सामान रखा था। वहां पर वेल्डिंग करते समय आग लग गई थी। उन्होंने बताया कि दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया है। कोई जनहानि नहीं है।