Lok Sabha Election : नोएडा के वोटर मतदान करने में रहे फिसड्डी, ग्रामीण क्षेत्र के मतदाता अव्वल

Apr 27, 2024 - 12:05
Lok Sabha Election : नोएडा के वोटर मतदान करने में रहे फिसड्डी, ग्रामीण क्षेत्र के मतदाता अव्वल
Voting During Lok sabha election in Noida


Noida : गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर शुक्रवार को हुए मतदान में 53.3 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां पर 60.47 प्रतिशत मतदान हुआ था। 5 विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा मतदान सिकंदराबाद क्षेत्र में हुआ, जहां पर मत प्रतिशत 60 रहा, जबकि पढ़े-लिखे और हाइटेक सिटी कहे जाने वाले नोएडा के लोग मतदान करने में फिसड्डी साबित हुए। यहां मतदान का प्रतिशत 46.48 रहा। शहरी क्षेत्र में मतदान कम होने और देहात क्षेत्र में मतदान ज्यादा होने से राजनीति के जानकारों का गणित बिगड़ने लगा है। जो लोग एक तरफा जीत का दावा कर रहे थे उनकी सांस भी अब अटकने लगी है।

Lok Sabha Election :


 शुक्रवार सुबह 7 बजे से गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र के 2,717 बूथों पर मतदान शुरू हुआ। नोएडा, दादरी, जेवर, विधानसभा क्षेत्र में कई बूथ पर देरी से मतदान शुरू हुआ। सुबह 7 से 9 बजे तक ज्यादातर बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारे दिखी। सुबह 9 बजे तक 12.08 प्रतिशत मतदान हुआ। 11बजे तक मतदान 24.48 प्रतिशत पहुंच गया। इसके बाद मतदान प्रतिशत कम होता चला गया। शाम 6 बजे तक गौतमबुद्ध नगर सीट पर कुल  53.3 प्रतिशत मतदान हुआ। सूचना विभाग के अधिकारियों के अनुसार नोएडा विधानसभा क्षेत्र में 46.48 फीसदी, दादरी में 52.83 फीसदी, जेवर में 55.24 प्रतिशत, खुर्जा क्षेत्र में 59.12 प्रतिशत और सिकंदराबाद क्षेत्र में 60 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान के दौरान सपा के प्रत्याशी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कुछ बूथों पर जानबूझकर धीमा मतदान कराने का आरोप लगाया है। इस आरोप का जिला प्रशासन के अधिकारियों ने खंडन किया है।


मतदान के दिन जैसे-जैसे सूरज की तपिश बढ़ी, बूथ से मतदाताओं की कतारें नदारद हो गईं। दोपहर तक कई बूथ पर इक्का-दुक्का मतदाता ही नजर आए। बिलासपुर के डा. राजेंद्र प्रसाद इंटर कालेज, किसान आदर्श इंटर कालेज में मतदान केंद्र सूने दिखे। बसपा सुप्रीमो मायावती के पैतृक गांव बादलपुर में भी मतदान को लेकर उत्साह नहीं दिखाई दिया। मतदाताओं की बेरुखी के कारण बूथ पर नियुक्त प्रत्याशियों के एजेंट भी निराश हुए। भाजपा के कई सिपहसलारों के बूथ पर भी कमोबेश यही हाल है। वहां पर भी मतदान काफी धीमा हुआ है। भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर महेश शर्मा नोएडा में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए काफी दिनों से सक्रिय थे, लेकिन उनकी मेहनत रंग नहीं ला पाई है और नोएडा के लोग मतदान करने में फिसड्डी साबित हुए हैं।


पहली बार मताधिकार का उपयोग करने वाले युवा मतदाताओं में खासा जोश रहा। उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर बढ़चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान केंद्र के बाहर सेल्फी प्वाइंट पर फोटो खिंचवाकर इस पल को यादगार बनाया। मतदान करने पहुंचे कई लोगों के नाम मतदाता सूची में न होने पर उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-36 स्थित उर्स लाइन कान्वेंट स्कूल के मतदान केंद्र पर पहुंची शिवानी चटर्जी का नाम मतदाता सूची में न होने पर उन्हें निराशा मिली। सेक्टर स्वर्ण नगरी के निवासी सुरेश पाल त्यागी भी अपना नाम मतदाता सूची में तलाशते रहे। लेकिन निराशा हाथ लगी।
मतदान प्रतिशत बढ़ाने के के लिए जिला प्रशासन के लोगों द्वारा अपनाए जा रहे विभिन्न तरीकों पर भी पानी फिर गया। ग्रामीण क्षेत्र में मतदाताओं के खेतों में फसल काटने में व्यस्त रहने के कारण मतदान प्रतिशत पर सीधा असर पड़ा। मतदाता वोट डालने नहीं पहुंचे। वहीं मतदान के लिए घोषित सार्वजनिक अवकाश का फायदा शहरी मतदाताओं ने उठाया। शुक्रवार के साथ शनिवार और रविवार का अवकाश होने के कारण अधिकतर शहरी मतदाता परिवार के साथ शहर से बाहर मौज-मस्ती करने के लिए रवाना हो गए। इसके चलते मतदान प्रतिशत कम हो गया।


गौतमबुद्ध नगर के अंतर्गत आने वाली नोएडा विधानसभा में सबसे कम 46.48 प्रतिशत और बुलंदशहर जिले के सिकंद्राबाद विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 60 प्रतिशत मतदान हुआ।