Noida News : थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र में स्थित ग्राम नगली बाजितपुर के खसरा नंबर 72,73 और 74 की भूमि पर अवैध रूप से निर्माण हो रहा है। इस बाबत नोएडा प्राधिकरण के अवर अभियंता ने थाना एक्सप्रेसवे में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
Noida News :
थाना एक्सप्रेसवे के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण में तैनात अवर अभियंता हरेंद्र मलिक ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि ग्राम नगली बाजितपुर के खसरा संख्या 72,73 व 74 की भूमि पर अवैध निर्माण हो रहा है। उनके अनुसार यह जमीन नोएडा प्राधिकरण द्वारा अर्जित/ अधिसूचित है। उन्होंने आरोप लगाया है कि वहां निर्माण कर रहे भंवर सिंह, टीकम सिंह तथा महावीर सिंह को नोएडा प्राधिकरण की टीम ने कई बार रोकने का प्रयास किया, लेकिन ये लोग चोरी छिपे अपने कार्य को कर रहे हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना प्रभारी ने बताया कि एक अन्य मामले में अवर अभियंता हरेंद्र मलिक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सेक्टर 130 में 5 प्रतिशत आबादी भूखंडों के समीप ग्राम वाजीत पुर के खसरा संख्या 188 की भूमि पर चार दिवारी तोड़कर अवैध रास्ता बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पीड़ित आरोप है कि इस रास्ते के चलते सेक्टर 130 में रहने वाले आवंटियों द्वारा आईजीआरएस के माध्यम से शिकायत की गई है कि उनके सेक्टर में आपराधिक गतिविधियां बढ़ सकती है। उन्होंने बताया कि पांच प्रतिशत आबादी भूखंड हेतु प्राधिकार द्वारा गांव की ओर निर्मित की गई चारदीवारी को भी कुछ अज्ञात लोगों द्वारा तोड़ दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना प्रभारी ने बताया कि एक अन्य मामले में अवर अभियंता हरेंद्र मलिक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि ग्राम नगली नगला के खसरा संख्या 4/2 की भूमि पर अवैध निर्माण हो रहा है। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार उक्त जमीन पर परमल, विजय सिंह, अजय सिंह, राकेश कुमार, बृजपाल तथा विमल कुमार अवैध निर्माण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि नोएडा प्राधिकरण के नियमों के अनुसार अधिसूचित क्षेत्र में नोएडा प्राधिकरण की अनुमति के बिना किसी भी प्रकार का निर्माण किया जाना अनुमान्य नहीं है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।