Noida News : थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सेक्टर 50 में रहने वाले एक व्यापारी के घर से दो नौकर लाखों रुपए कीमत के जेवरात और नगदी आदि लेकर रफू चक्कर हो गए हैं। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
थाना सेक्टर 49 के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि सेक्टर 50 के बी- ब्लॉक में रहने वाले आशीष शर्मा ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है उनका देश-विदेश के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शनी आयोजित करने का व्यवसाय है। पीड़ित के अनुसार वह अपने व्यापार के मकसद से बैंकाक व थाईलैंड गए हुए थे। उनके घर पर कुक के रूप में काम करने वाला विवेक कुमार तथा राजेश आदि ने उसके घर से लाखों रुपए कीमत के जेवरात,नगदी और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।