Greater Noida News : सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

Aug 28, 2024 - 14:37
Greater Noida News : सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत
symbolic Image
Greater Noida news :  थाना बादलपुर क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई है। मृतक के पिता ने घटना की रिपोर्ट बीती रात को थाने में दर्ज कराई है
Greater Noida news :
 थाना बादलपुर के प्रभारी निरीक्षक अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि हरिकेश शर्मा पुत्र शादी लाल शर्मा ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह जनपद बुलंदशहर के रहने वाले हैं। पीड़ित के अनुसार उनका इकलौता बेटा गौरी शंकर शर्मा अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर बुलंदशहर से गाजियाबाद जा रहा था। पीड़ित के अनुसार 20 अगस्त को जब उनका बेटा जीडीबी ढाबा के पास पहुंचा तभी एक अज्ञात ट्रक चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसे टक्कर मार दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना मे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्हें उपचार के लिए दिल्ली के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान बीती रात को उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि एक अन्य मामले में बीती रात को अशोक कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका बेटा मोहित राघव ड्यूटी पर जा रहा था, तभी नेशनल पेट्रोल पंप छपरौला के पास एक अज्ञात कार चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसके बेटे को टक्कर मार दिया। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।