Noida News : विभिन्न जगहों से पांच वाहन चोरी

Aug 28, 2024 - 14:44
Noida News : विभिन्न जगहों से पांच वाहन चोरी
symbolic Image
Noida News : नोएडा के विभिन्न जगहों से अज्ञात बदमाशों ने पांच वाहन चोरी कर लिया। पीड़ितों की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
Noida news :
थाना बिसराख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सोनी सिंह पुत्र प्रकाश सिंह निवासी ग्राम  यूसुफपुर चक शाहबेरी ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल ब्रह्मा मंदिर के पास खड़ी की थी। पीड़ित के अनुसार उनकी बाइक अज्ञात चोरों ने वहां से चोरी कर ली। उन्होंने बताया कि चोर चोरी करके जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ला ने बताया कि दिलीप कुमार पुत्र दीनानाथ वर्मा ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह गांव गढ़ी चौखंडी में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार उनकी राय रेजिडेंसी चौराहे सेक्टर 19 के पास फूल की दुकान है। पीड़ित के अनुसार उन्होंने अपनी फूल की दुकान के पास अपनी मोटरसाइकिल खड़ी की थी। वह पानी पीने चले गए। इसी बीच अज्ञात चोरों ने उनकी बाइक चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
 थाना सेक्टर 24 क्षेत्र से अज्ञात बदमाशों ने एक व्यक्ति का ई-रिक्शा चोरी कर लिया है। थाना सेक्टर 24 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बीती रात को विक्की पुत्र भोले निवासी ग्राम होशियारपुर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सुरभि हॉस्पिटल में दवाई लेने के लिए गए थे। उन्होंने अपना ई रिक्शा अस्पताल के बाहर खड़ा कर दिया तथा अस्पताल में दवा लेने चले गए। पीड़ित के अनुसार  जब वह दवाई लेकर आए तो उन्होंने देखा कि अज्ञात चोरों ने उनका ई-रिक्शा चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना सेक्टर 49 के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि इंद्रेश पुत्र राम दरस ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने सेक्टर 50 स्थित एक सोसाइटी के बाहर से उसकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना फेस- वन के प्रभारी निरीक्षक अमित भड़ाना ने बताया कि  कुलदीप गुप्ता पुत्र विपिन गुप्ता निवासी सेक्टर 9 ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर 9 स्थित कंपनी में अपनी बाइक लेकर गए थे। वहां उन्होंने अपनी बाइक खड़ी कर दी। वह किसी काम से कंपनी में चले गए। जब वह बाहर आए तो उन्हें देखा कि अज्ञात चोरों ने उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।