Noida News : क्रेन का बूम घर पर गिरने के मामले में भूटानी ग्रुप पर केस दर्ज

Noida News : थाना सेक्टर 126 क्षेत्र के सेक्टर 133 में निर्माण कार्य के दौरान क्रेन का बूम कुछ घरों को रगड़ते हुए नीचे गिर गया, इस मामले में भूटानी ग्रुप के खिलाफ सेक्टर-126 थाने में केस दर्ज हुआ है। यह मुकदमा सेक्टर-133 निवासी एक महिला ने दर्ज कराया है।
थाना सेक्टर 126 के प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत में गरिमा बंसल ने बताया कि उनके घर के पीछे भूटानी ग्रुप द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसकी वजह से शिकायतकर्ता के घर में कम्पन्न रहता है।इसको लेकर गरिमा और उनके पड़ोसी सचिन अरोड़ा ने मार्च में एफएमजी जेपी में भी शिकायत की पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।ग्रुप द्वारा पूरी रात निर्माण कार्य कराने से तेज आवाजें आसपास के घरों में आती हैं।कम्पन्न के कारण लोग सो नहीं पाते हैं और उन्हें अनहोनी की आशंका बनी रहती है। आरोप है कि शिकायतकर्ता और उनके पड़ोसियों ने कई बार काम बंद करने के लिए प्रबंधन से कहा पर वे नहीं माने। बिल्डर के लापरवाही की वजह से शुक्रवार सुबह साढ़े दस बजे के करीब जिस क्रेन से काम चल रहा था उसका बूम शिकायतकर्ता महिला के घर से टकराया।इसमें सरिया का जाल भी लगा हुआ था जो रगड़ते हुए नीचे गिरा।इससे शिकायतकर्ता का घर पूरी तरह से हिल गया। पीड़ित महिला का कहना है कि ऐसा लगता है कि यह सब जानबूझकर किया गया है। सुरक्षा को लेकर पहले भी बोला गया था पर निर्माण करने वाले लोगों ने उनकी एक नहीं सुनी। पीड़िता ने भूटानी ग्रुप के जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की है।उन्होने बताया कि महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है।