Noida News : दीवानी एवं फौजदारी बार चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा में मतदान, शाम को होगी मतगणना

एल्डर कमेटी के चेयरमैन जगदीश नागर ने बताया कि चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए मनोज भाटी (बोड़ाकी), प्रमेंद्र भाटी, जगतपाल भाटी तथा संतोष बंसल चुनाव मैदान में हैं। सचिव पद पर अजीत नागर, विपिन भाटी व शोभा राम चंदेला है। इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष पर तीन तथा कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की आज शाम को गिनती होगी।