Noida News : ग्राइंडर गे डेटिंग एप पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर लोगों से ठगी करने वाले चार गिरफ्तार

Noida News : थाना सेक्टर 24 पुलिस ने ग्राइंडर गे डेटिंग एप के माध्यम से लोगों को जाल में फंसाकर उनके साथ धोखाधड़ी कर उनसे मोबाइल फोन, पर्स, नगदी आदि हड़पने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने 3200 नगद,चार मोबाइल फोन, फर्जी नंबर प्लेट लगी दो मोटरसाइकिल बरामद किया है।
Police Station Sector 24 Noida News : पुलिस उपायुक्त जोन प्रथम यमुना प्रसाद ने बताया कि थाना सेक्टर 24 पुलिस ने 15 जुलाई को सेक्टर 11 मदर डेयरी चौराहे के पास से चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना नाम अरबाज पुत्र आजाद उम्र 21 वर्ष,निवासी सेक्टर 9, विशाल कुमार पुत्र सुरेश मंडल उम्र 19 वर्ष निवासी सेक्टर 4, उस्मान पुत्र कुद्दुस उम्र 20 वर्ष,निवासी सेक्टर 9 तथा हिमांशु पुत्र निरंजन उम्र 19 वर्ष निवासी सेक्टर 5 बताया।
उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने फर्जी नंबर नंबर प्लेट लगी हुई दो मोटरसाइकिल, 3200 रुपए नगद,चार मोबाइल फोन बरामद किया है। उन्होंने बताया कि ये बदमाश ग्राइंडर गे डेटिंग एप के माध्यम से फर्जी प्रोफाइल बनाकर समलैंगिक संबंध बनाने के लिए लड़कों से दोस्ती करते हैं, और उनको सुनसान जगह पर मिलने के लिए बुलाकर उन्हें बातों में उलझाकर अपने जाल में फंसाते हैं, और उनके दूसरे साथी मौके का लाभ उठाकर संबंधित व्यक्ति के मोबाइल फोन, पर्स, नगदी, कीमती सामान लेकर चले जाते हैं। ये लोग इस अपराध से प्राप्त धनराशि को मौज मस्ती में खर्च करते हैं।
उन्होंने बताया कि पुलिस को पूछताछ के दौरान पता चला है कि उनके गैंग का सरगना विशाल है। वह 11वीं क्लास तक पढ़ा हुआ है, बाकी तीनों लोग अनपढ़ हैं। चारों लोग नशा करने के लिए पार्क में मिलते रहते थे। वहीं इन लोगों ने एप के माध्यम से लोगों के साथ धोखाधड़ी करने की योजना बनाई। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस को बताया कि 9 जुलाई को उन्होंने एक लड़के को फंसाकर सेक्टर 34 मे बुलाया। उससे 25 हजार रुपए और दो मोबाइल फोन ले लिया था। थाना फेस 1 क्षेत्र के सेक्टर 15 के पास इन्होंने एक लड़के को ग्राइंडर डेटिंग एप के माध्यम से फंसाकर बलाया। उससे मोबाइल फोन आदि हड़प लिया था। सेक्टर 11 के पास से भी आरोपियों ने एक युवक से 5,000 नगद और मोबाइल फोन ठग लिया था। इन्होंने एनसीआर के विभिन्न जगहों पर रहने युवकों के साथ इस तरह की वारदात करनी स्वीकार की है।