Greater Noida News : 6 तस्करों 41 किलो 330 ग्राम शिलांग गांजा बरामद
Greater Noida News : थाना ईकोटेक-3 पुलिस ने 6 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने लाखों रुपए कीमत का गांजा बरामद किया है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस को बताया है कि एक व्यक्ति शिलांग से गंजा लाकर देता है, तथा ये लोग राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में उसे बेचते हैं।
Police Station Ecotech-3 Greater Noida News : पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया किएक सूचना के आधार पर थाना ईकोटेक-3 पुलिस ने कुलेसरा के पास से बस स्टैंड पर खड़े सारांश श्रीवास्तव पुत्र रंजन कुमार, अमन पाल पुत्र संजय पाल, शिवम यादव पुत्र बबलू यादव, आशीष कुमार पुत्र बासुकीनाथ झा, कृष्ण राणा पुत्र छोटू सिंह राणा, संजीव गुप्ता पुत्र कमल प्रसाद गुप्ता को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने 41 किलो 330 ग्राम गांजा बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि वह दिल्ली बस अड्डे पर एक व्यक्ति से हर रविवार को मिलते हैं। उससे गांजा का आर्डर देते हैं, तथा वह इन्हें गांजा सप्लाई करता है। यह गांजा शिलांग से लाकर आरोपियों को दिया जाता है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान यह भी पता चला है कि आरोपी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न औद्योगिक, शैक्षणिक और व्यावसायिक क्षेत्र में गांजा सप्लाई करते हैं। आरोपी काफी दिनों से इस अवैध कारोबार को कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में सारांश ग्रेजुएट है, अमन पाल बीफार्मा पास है, शिवम यादव बीए पास है, आशीष 12वीं, कृष्णा रावत 12वीं तथा संजीव गुप्ता दसवीं पास है।

