Noida News : साइबर अपराधियों ने खबरिया चैनल को फर्जी ई-मेल भेजा

Jul 15, 2025 - 19:05
Noida News : साइबर अपराधियों ने खबरिया चैनल को फर्जी ई-मेल भेजा

Noida News : थाना सेक्टर-20 में एक खबरिया चैनल में काम करने वाली महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके चैनल के एमडी के नाम से फर्जी ई-मेल करके अज्ञात साइबर अपराधियों ने एक बैंक खाते में रकम ट्रांसफर करवाने का प्रयास किया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Police Station Sector 20 Noida News : थाना प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल ने बताया कि सेक्टर-16ए स्थित एक खबरिया चैनल में काम करने वाली शालू अवस्थी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 23 जून 2025 को उन्हें एक ई-मेल प्राप्त हुई। जिसमें कुछ बैंक खाता दिए गए थे, तथा यह मेल उनके चैनल के एमडी की तरफ से भेजे गए थे। उन्हें शक हुआ तथा जांच पर पाया गया कि मेल फर्जी है। उक्त मेल के माध्यम से जो बैंक खाते भेजे गए थे उनमें रकम ट्रांसफर करने की बात कही गई थी। पीड़िता ने रकम ट्रांसफर नहीं की। उन्होंने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।