Noida News : ऑटो व ई-रिक्शा में सवारी बनकर मोबाइल फोन चोरी करने वाला शातिर गिरफ्तार

Noida News : नोएडा शहर में चलने वाले ऑटो व ई-रिक्शा में सवारी बनकर लोगों के मोबाइल फोन चोरी कर यूपीआई व फोन पे के माध्यम से रकम निकालने वाले एक गिरोह शातिर बदमाशा को थाना फेस-3 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अभियुक्त ने एक युवक का मोबाइल फोन चोरी कर उसके एकाउंट से 1 लाख 16 हजार रुपये निकाल लिये थे।
थाना फेस-3 के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि रोहित पुत्र श्यामलाल निवासी जनपद यमुनानगर हरियाणा ने ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करायी थी कि वह मामूरा गांव के गली नंबर-3 में रहता हैं। पीड़ित के अनुसार 29 दिसंबर को वह अपने ऑफिस से मामूरा गांव स्थित पीजी ऑटो रिक्शा जा रहा था। रास्ते में सेक्टर-64 के पास अज्ञात बदमाशों ने उसकी जेब से उसका मोबाइल फोन चोरी कर लिया। पीड़ित के अनुसार बदमाशों ने उसके मोबाइल फोन की सहायता से यूपीआई के माध्यम से उनके अकाउंट से 1,16,000 रूपए निकाल लिया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने आज एक सूचना पर कार्यवाही करे हुये अभियुक्त विवेक पाल पुत्र शेर सिंह को सेक्टर-65ए ब्लाक के पास से गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला हे कि अभियुक्त का चोरी करने वाला एक गैंग है, जो कि ऑटो रिक्शा में बैठकर मोबाइल फोन चोरी कर लेते है। उसके बाद सिम निकालकर दूसरे फोन में डालकर यूपीआई पिन को फारगेट कर, चोरी किये गये मोबाईल की गैलरी में यदि आधार कार्ड होता है तो आधार कार्ड की डिजिट डालकर पैसे निकाल लेते थे। उन्होंने बताया कि गिरोह में शामिल अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।