Noida News : महिला से अभद्रता करने वाला हेड कांस्टेबल बर्खास्त

May 2, 2025 - 11:06
Noida News : महिला से अभद्रता करने वाला हेड कांस्टेबल बर्खास्त
Noida News : पुलिस कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर में एक महिला के साथ अभद्रता करने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इस मामले को संज्ञान मे लेते हुए पुलिस के आला अधिकारियों ने इसकी जांच करवाई तथा दोषी पाए जाने पर हेड कांस्टेबल को तत्काल रूप से बर्खास्त कर दिया गया है। जबकि पीआरवी पर तैनात होमगार्ड के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कमांडेंट होमगार्ड को पत्र लिखा गया है।
Noida News :
 पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि 27 अप्रैल को एक महिला के साथ अभ्रदता करने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए उक्त प्रकरण की प्राथमिक जांच डायल 112 के एसीपी द्वारा की गई। जिसमें पीआरवी 1860 पर तैनात हेड कांस्टेबल भूपेंद्र मलिक एवं होमगार्ड सत्य प्रकाश द्वारा महिला के साथ अभद्रता करना पाया गया। उन्होंने बताया कि संदर्भित प्रकरण में ऊंचाधिकारियों द्वारा संज्ञानित करते हुए जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के तहत उक्त पुलिसकर्मी हेड कांस्टेबल भूपेंद्र मलिक  को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है, तथा संबंधित होमगार्ड सत्य प्रकाश के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत बर्खास्तगी  हेतु जिला होमगार्ड कमांडेंट को पत्राचार किया गया है।