Greater Noida News :पुलिस मुठभेड़ में तीन लुटेरे गिरफ्तार, 2 के पैर में लगी गोली
May 2, 2025 - 11:03
Greater Noida News : थाना सूरजपुर पुलिस ने शुक्रवार को एक सूचना का आधार पर तीन शातिर बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली 2 बदमाशों के पैर में लगी है। इनके पास से पुलिस ने चोरी की तीन कारें, अवैध हथियार आदि बरामद किया है। इन बदमाशों के ऊपर कई मुकदमे पूर्व में दर्ज हैं।
Greater Noida News :
पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना सूरजपुर पुलिस मोजर बीयर गोल चक्कर के पास चैकिंग कर रही थी, तभी सूचना मिली कि रेलवे लाइन के किनारे जंगल में कुछ संदिग्ध लोग इकट्ठा है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने वहां पर छापेमारी की। अपने आपको पुलिस से घिरा हुआ देख बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई। उन्होंने बताया की जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली बिट्टू उर्फ प्रवेश पुत्र ज्ञान सिंह निवासी लोनी गाजियाबाद उम्र 24 वर्ष तथा गोलू जाटव पुत्र हरगोविंद प्रसाद निवासी जिला महोबा उम्र 24 वर्ष के पैर में लगी है। उन्होंने बताया कि एक बदमाश नवीन पुत्र उधम सिंह मौके से भाग गया था। पीछा करके पुलिस ने उसे पकड़ लिया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने दो पिस्टल ,मैगजीन, कारतूस, एक देसी तमंचा, एक थार जीप, एक स्कॉर्पियो कार और एक बलेनों कार बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि ये बदमाश लूटपाट और चोरी की वारदातें करते हैं। मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश प्रवेश कसाना के ऊपर पूर्व में 10 मुकदमे दर्ज है। गोलू के ऊपर पूर्व में सात तथा नवीन के ऊपर तीन मुकदमे दर्ज हैं।