Noida News : फिटजी कोचिंग सेंटर बंद होने पर चेयरमैन सहित 10 पर मुकदमा दर्ज, हजारों छात्रों का भविष्य अंधेरे में

Jan 25, 2025 - 08:30
Noida News : फिटजी कोचिंग सेंटर बंद होने पर चेयरमैन सहित 10 पर मुकदमा दर्ज, हजारों छात्रों का भविष्य अंधेरे में

Noida News : इंजीनियरिंग की तैयारी कराने वाली कोचिंग संस्थान फिटजी के चेयरमैन समिति 19 लोगों के खिलाफ थाना सेक्टर 58 में मुकदमा दर्ज हुआ है ।वहीं थाना नॉलेज पार्क में भी फिटजी के चेयरमैन सहित आधा दर्जन लोगों के लाभ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोप है कि इन लोगों ने रातों-रात अपने इंस्टिट्यूट को बंद कर हजारों छात्रों के भविष्य को अंधेरे में खड़ा कर दिया है।

Noida News : 

 पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा निवासी सतसंग कुमार ने थाना सेक्टर 58 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि फिटजी संस्थान के निदेशक डी के गोयल ,मोनिला गोयल, पार्थ हलधर, साधु राम बंसल ,रूस्तम दिनसा, बाटलीवाला, शशिकांत दुबे, मोहित सरदाना, आनंद रमन पी और रमेश बाटलिस आदि ने धोखाधड़ी करके रातों-रात फिटजी संस्थान को बंद कर दिया। पीड़ित के अनुसार उन्होंने अपने बच्चों की इंजीनियरिंग की पढ़ाई की तैयारी के लिए सेक्टर 62 स्थित संस्थान में दाखिला कराया था। उनके अनुसार मंगलवार तक सेंटर खुला था, और 1 घंटे पहले छुट्टी कर दी गई। इसके बाद पता चला कि केंद्र को पूरी तरह से बंद कर दिया गया। स्टाफ दूसरे कोचिंग सेंटर में चले गए हैं। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान कोचिंग सेंटर की तरफ से अभिभावकों और छात्रों को कोई जानकारी नहीं दी गई। उनके अनुसार इस केंद्र पर 2,000 से अधिक छात्र हैं ,और अभिभावकों ने लाखों रुपए फीस दी है। प्रतियोगी इंजीनियरिंग परीक्षा की तैयारी करने वाली कोचिंग संस्थान फिटजी के देश भर में कई सेंटर बंद हो गए हैं। इससे हजारों छात्र ,अभिभावक परेशान है, जिनके लाखों रुपए फंस गए हैं। 

उन्होंने बताया कि थाना नॉलेज पार्क में मनोज सिंह ने बीती रात को रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह ओमेगा -2 सेक्टर में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार उनकी बेटी सुहाना सिंह कक्षा 11वीं की छात्रा है, जो डीपीएस स्कूल ग्रेटर नोएडा में पढ़ाई कर रही है। उन्हें इंजीनियरिंग की एडवांस कोचिंग के लिए फिटजी इंस्टिट्यूट में दाखिला करवाया। यह इंस्टिट्यूट नॉलेज पार्क- 3 में है। पीड़ित के अनुसार 4 वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए उन्होंने सन 2022 में दाखिला लिया था। 4 वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए कुल फीस 2.90 लाख रुपए फीस निर्धारित की गई थी, जिसके लिए पीड़ित ने 2.8 लाख रुपए चेक के माध्यम से संस्थान को दिया था। पीड़ित के अनुसार विगत 21 जनवरी को उन्हें मैसेज आया कि सारे अध्यापक संस्थान छोड़कर चले गए हैं। संस्थान बंद कर दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में पीड़ित ने फिटजी के मालिक डी के गोयल, सीएफओ राजीव बब्बर, मनीष आनंद, ग्रेनो ब्रांच हेड रमेश बटलेश तथा अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।