Noida News : चलती कार में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

Jun 17, 2024 - 19:53
Noida News : चलती कार में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

Noida News : शुक्रवार शाम को नोएडा के एलिवेटेड रोड पर सेक्टर 71 से सेक्टर 18 की ओर जाते हुए एक रेनॉल्ट कार में अचानक आग लग गई। इस घटना में कार पुरी तरह से जल गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। कार चला रहे व्यक्ति ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई।

Noida News : 

 मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि आज शाम को सेक्टर 61 के सुपरटेक मॉल के पास से सेक्टर 18 की तरफ जाते हुए एक रेनॉल्ट ट्राइबर डीएल- 16 डीएन- 4540 में अज्ञात कारण से आग लग गई। उन्होंने बताया कि आग की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची, तथा आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई जन- हानि नहीं है। कार पूरी तरह से जल गई है। कार चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई है। इस घटना के चलते एलिवेटेड रोड पर काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल रहा। सीएफओ ने बताया कि थाना सेक्टर 58 क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में लगे एयर कंडीशन में आज शाम को अज्ञात कारण से आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं है।