Noida news : जनपद के विभिन्न जगहों से अज्ञात बदमाशों ने आधा दर्जन वाहन चोरी कर लिया है। थाना एक्सप्रेसवे के प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि मोहम्मद मसूद ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल सेक्टर 134 स्थित जेपी सोसाइटी के बाहर खड़ी की थी। वहां से अज्ञात बदमाशी ने उनकी बाइक चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि एक अन्य मामले में पुष्पेंद्र पाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात चोरों ने उनकी मोटरसाइकिल ग्राम नगली से चोरी कर ली है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
थाना बिसराख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि सुचित कुमार ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह बालाजी एनक्लेव में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल अपनी सोसाइटी की पार्किंग में खड़ी की थी, लेकिन जब सुबह को वह सोकर उठे तो उन्होंने देखा कि उनकी बाइक अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी मारुति ब्रेजा कार उनके सेक्टर 41 स्थित घर के बाहर से अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पीड़ित वरुण बैसला के अनुसार उन्होंने अपनी कार अपने घर के बाहर खड़ी की थी। जब वह सोकर उठे तो उन्होंने देखा कि अज्ञात चोरों ने उनकी कार चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि अनुपम सिंह पुत्र देवेंद्र सिंह निवासी खोड़ा कॉलोनी में बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर 59 स्थिति तक फैक्ट्री में काम करते हैं। पीड़ित के अनुसार उन्होंने अपनी फैक्ट्री के बाहर अपनी बाइक खड़ी की थी। वहां से अज्ञात चोरों ने उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।