Noida News : एंकर कंपनी का बिजली का नकली उत्पाद बेचते हुए दुर्गा इलेक्ट्रिकल का मालिक गिरफ्तार

Aug 12, 2024 - 22:29
Noida News : एंकर कंपनी का बिजली का नकली उत्पाद बेचते हुए दुर्गा इलेक्ट्रिकल का मालिक गिरफ्तार
Symbolic image

Noida News : सावधान अगर आप एंकर कंपनी के असली स्विच, साकेट और अन्य उत्पाद लेना चाहते हैं तो आप ठगी के शिकार हो सकते है।क्योंकि कुछ लोग अपने निजी हित के लिए मार्केट में नकली उत्पाद बेच रहे हैं। ऐसा ही एक मामला थाना फेस वन क्षेत्र में आया है, जहां पर एंकर कंपनी के अधिकारी ने एक दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से भारी मात्रा में नकली सामान बरामद हुआ है।

Noida News : 

 सहायक पुलिस आयुक्त अरविंद कुमार ने बताया कि गुरदीप सिंह (टेक्निकल एक्सपर्ट) एंकर कंपनी ने थाना फेस- वन पुलिस को सूचना दी कि उनकी कंपनी "एंकर" के नाम से कुछ दुकानदार नकली प्रोडक्ट बेच रहे हैं। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर थाना फेस -वन पुलिस ने एक संयुक्त टीम बनाकर डी- 3 सेक्टर 9 स्थित दुर्गा इलेक्ट्रिकल पर छापेमारी की। उन्होंने बताया कि दुर्गा इलेक्ट्रिकल्स के मालिक विनीत सुराना पुत्र स्वर्गीय मिर्जामल सुराना निवासी सी- 291'म- बी सेक्टर 19 को पुलिस ने हिरासत में लिया। इनके पास से पुलिस ने एंकर कंपनी के नकली स्विच बोर्ड आदि बरामद किया है। उन्होंने बताया कि गुरदीप सिंह की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि नकली उत्पाद बेचने वाले लोगों के खिलाफ नोएडा पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। उन्होंने इस तरह के अपराध करने वाले लोगों को सचेत किया है कि वह इस तरह के कुकृत्य करने से बाज आए, नहीं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।