Noida News : मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देने वाला है बजट: विपिन मल्हन
Noida News : उद्यमियों की संस्था नोएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन (एनईए) के अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह हमारे लिए प्रसन्नता का विषय है कि दुनिया मंे मंदी आने के बावजूद हमारी इकाॅनामी मजबूत है। एमएसएमई सेक्टर के लिए गारंटीज तकनीकी सहायता प्रदान किए जाने पर जोर दिया गया है। जिसे से अर्थव्यवस्था में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाली एमएसएमई सेक्टर को गति मिलेगी।
Noida News :
शहरी इलाकों में प्रधान मंत्री आवास योजना के अन्र्तगत 1 करोड़ मकान बनाने का लक्ष्य रखा गया है, इससे शहरी क्षेत्रों के औद्यौगिक क्षेत्रों में कार्य कर रहे श्रमिकों का अपना घर होने का सपना साकार होगा। युवाओं को स्र्टाट अप योजनाओं के माध्यम से देश की अर्थव्यवस्था में उनकी भागीदारी को बढावा देना एक अच्छा संकेत है, इससे रोजगार के अवसर बढे़ंगे। इन्फ्रास्ट्रचर के लिए 11.11 लाख करोड़ का बजट एक अच्छा कदम है। कृर्षि क्षेत्र में भी प्राकृतिक खेती को बढावा दिया गया है, इससे कृर्षि में नई तकनीकी का प्रयोग होगा। उन्होंने कहा कि स्किल इंडिया के लिए लोन के प्रावधान आसान किए गए है, इससे स्किलइंडिया को बढावा मिलेगा। विपिन मल्हन ने चिंता जताई कि राजकोषीय घाटा 4.9 प्रतिशत है जो कि चिंता का विषय है। आयकर में ज्यादा छूट एवं लाभ देने की गुजाईश थी जो कि सरकार ने नजर अंदाज किया है। यह बजट आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देने वाला बजट है और देश के विकास को ध्यान में रखते हुए बजट प्रस्तुत किया गया है।
इस दौरान महासचिव वीके सेठ, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश कोहली, उपाध्यक्ष आरएम जिंदल, मोहन सिंह, सुधीर श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष शरद चन्द्र जैन, सचिव विरेन्द्र नरूला, कमल कुमार, राजन खुराना, मयंक गुप्ता, प्रेम नारायण अरोड़ा, नीरू शर्मा, अजय अग्रवाल, रजत अजमानी, इन्दरपाल खांडपुर, ओम प्रकाश सहित कई उद्यमी मौजूद थे।