Noida News : स्कीम चलाकर बेचा जा रहा था नकली देसी घी

Noida News : जनपद गौतम बुद्ध नगर के नोएडा शहर के सेक्टर-12 और सेक्टर-62 में दो दुकानों पर नकली देसी घी बेचे जाने का खुलासा हुआ है। खाद्य विभाग की जांच में विजातीय वसा जैसे वनस्पति तेल और एनिमल फैट की मिलावट मिली है। जो सेहत के लिए हानिकारक होती है। विभाग ने जांच रिपोर्ट आने के बाद सेक्टर-12 की दुकान बंद करा दी है जबकि सेक्टर-62 स्थित दुकान में घी की बिक्री पर रोक लगा दी गई है।मामले में खाद्य विभाग द्वारा एसीजेएम की कोर्ट में वाद दायर किया जा रहा है।
Noida News :
जनपद गौतम बुद्ध नगर के मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय गोयल ने बताया कि नोएडा के सेक्टर-12 के सी ब्लॉक में मोहम्मद साहिल की शुद्ध पनीर भंडार के नाम से दुकान है। दुकानदार ग्राहकों को 650 रुपये किलो की दर से देसी घी बेच रहा था। साथ में एक किलो देसी घी मुफ्त भी दे रहा था। वहीं 700 रुपये में एक किलो देसी घी के साथ एक किलो घी फ्री, 250 ग्राम पनीर और 250 ग्राम मटर का भी ऑफर दे रहा था। विभाग की टीम ने 29 फरवरी वर्ष 2024 को दुकान से देसी घी का नमूना लेकर प्रयोगशाला भेजा था। जो जांच में असुरक्षित निकला है।वहीं 27 फरवरी, 2024 को नोएडा के सेक्टर-62 की आदर्श सब्जी मंडी स्थित हरीशचंद जनरल स्टोर पर खाद्य विभाग ने छापा मारा। दुकान पर श्रीनंदन ब्रांड का प्रीमियम देसी घी की बिक्री हो रही थी। गिरधारी मिल्क फूड प्रोडक्ट कंपनी इसकी निर्माता है। घी का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया था। इसमें भी वनस्पति तेलों की मिलावट मिली है। अधिकारियों ने बताया कि दोनों मामलों में दुकानदारों के साथ-साथ निर्माण कंपनी के खिलाफ एसीजेएम कोर्ट में वाद दायर जा रहा है।
उन्होंने बताया कि नोएडा की इन दोनों दुकानों पर लंबे समय से मिलावटी देसी घी की बिक्री हो रही थी। कम कीमत के लालच में आकर नोएडावासी जमकर खरीदारी कर रहे थे। जिसका फायदा मिलावटखोर उठा रहे थे। विभाग ने ऐसे दुकानों पर कार्रवाई जारी रहने की बात कही है। चिकित्सकों के मुताबिक मिलावटी घी से सेहत को नुकसान पहुंच रहा है। फिजिशियन डॉ. प्रशांत नागर के मुताबिक मिलावटी घी से शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ जाता है। नसों में जमने के कारण ब्लड सर्कुलेशन कमजोर होने लगता है। नसें ब्लॉक होने से हृदयाघात या लकवा जैसी बीमारी हो सकती है। ऐसे में उपयोग से पहले घी की गुणवत्ता की जांच जरूरी है।
उन्होंने बताया कि इसकी जांच घर पर भी की जा सकती है। टेस्टट्यूब या कांच के गिलास में दो चम्मच पिघला हुआ घी लें। उसमें आधा चम्मच नमक और दो बूंद हाइड्रोक्लोरिक एसिड मिला लें। फिर गिलास या टेस्ट टयूब को अच्छे से हिला लें। करीब 20 मिनट तक मिश्रण को ऐसे ही छोड़ दें। उसके बाद अगर अगर घी का रंग बदला हुआ दिखे तो इसका मतलब उसमें मिलावट की गई है।