Greater Noida News : सड़क हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौत

Jun 12, 2025 - 12:41
Greater Noida News : सड़क हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौत
Google Image
Greater Noida News : थाना सूरजपुर क्षेत्र के 130 फुटा रोड पर आज सुबह को बाइक पर सवार होकर जा रहे हैं एक व्यक्ति को एक अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मार दिया। अत्यंत गंभीर हालत में उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उनका मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Thana (Police Station) Surajpur Greater Noida News :  थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि नेपाल पुत्र जगदीश उम्र 46 वर्ष दादरी के रहने वाले थे। वह नोएडा के सेक्टर 63 स्थित एक कंपनी में काम करते थे। आज सुबह को वह मोटरसाइकिल पर सवार होकर दादरी से सेक्टर 63 स्थित कंपनी काम करने जा रहे थे। तभी 130 फुटा रोड के पास एक अज्ञात वाहन चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी बाइक में टक्कर मार दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।