Noida News : पुलिस कमिश्नर की जन सेवा के प्रति प्रतिबद्धता, आईजीआरएस रैंकिंग में गौतम बुद्ध नगर फिर अव्वल

Aug 4, 2025 - 14:33
Noida News : पुलिस कमिश्नर की जन सेवा के प्रति प्रतिबद्धता, आईजीआरएस रैंकिंग में गौतम बुद्ध नगर फिर अव्वल
पुलिस कमिश्नर की जन सेवा के प्रति प्रतिबद्धता, आईजीआरएस रैंकिंग में गौतम बुद्ध नगर फिर अव्वल

Noida News : मुख्यमंत्री कार्यालय उत्तर प्रदेश द्वारा माह जुलाई 2025 के लिए जारी आईजीआरएस (जनसुनवाई पोर्टल) मूल्यांकन रिपोर्ट में पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर एक बार फिर अपनी दक्षता और जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता सिद्ध की है।

Police Commissionerate Noida News : पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में कमिश्नरेट द्वारा जनशिकायतों के त्वरित, प्रभावी और संतोषजनक निस्तारण हेतु किए गए प्रयासों को यह उपलब्धि प्राप्त हुई है। खास बात यह रही कि कमिश्नरेट के अंतर्गत आने वाले सभी 27 थानों ने भी प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जो प्रशासनिक समन्वय और टीम वर्क का प्रमाण है।
IGRS Portal : आईजीआरएस पोर्टल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के समाधान के उपरांत सैकड़ो आवेदकों द्वारा फीडबैक दिया गया, जिनमें से 99  प्रतिशत से ज्यादा आवेदक की गई कार्रवाई से संतुष्ट पाए गए। साथ ही, आवेदकों से संपर्क स्थापित करने के क्षेत्र में 99 प्रतिशत से ज्यादा  रहा, जो कि प्रदेश में सर्वोच्च है।
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने बताया कि इस सफलता के पीछे उनके  द्वारा की जा रही साप्ताहिक समीक्षा बैठकें, अधिकारियों को दिए जा रहे स्पष्ट निर्देश और शिकायतकर्ताओं से मौके पर जाकर संपर्क स्थापित करने की रणनीति को अहम माना जा रहा है।
आईजीआरएस सेल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस बल को प्रोत्साहन स्वरूप पुलिस कमिश्नर द्वारा नगद राशि प्रदान की जाएगी, वहीं प्रत्येक थाना और सर्किल स्तर पर नियुक्त आईजीआरएस पुलिस बल को भी पुरस्कृत किया जाएगा।