Greater Noida News : विभिन्न सड़क हादसों में तीन की मौत

Aug 4, 2025 - 14:14
Greater Noida News :  विभिन्न सड़क हादसों में तीन की मौत
विभिन्न सड़क हादसों में तीन की मौत

Noida News : गौतम बुद्ध नगर के विभिन्न जगहों पर हुए विभिन्न सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Police Station Bisrakh Greater Noida News : थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को जोवल दास ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका भांजा बबलू कुमार 31 जुलाई की रात को खजूर कट के पास सड़क पार कर रहा था, तभी एक अज्ञात वाहन के चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसे टक्कर मार दिया। उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि पीड़ित  के अनुसार 3 अगस्त की रात को उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Police Station Rabupura Greater Noida News : थाना रबूपुरा के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि बीती रात को लेख राम ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 2 अगस्त की रात को उनकी पुत्रवधू  पिंकी पत्नी राजेश यमुना गौर सिटी से काम करके पैदल जा रही थी, तभी ऑक्सफोर्ड स्कूल के पास एक हाइड्रा के चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसे कुचल दिया। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी कल मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 Police Station Dankaur Greater Noida News : थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक मुनेद्र कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को जितेंद्र कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका भाई पप्पू सिकंदराबाद दनकौर मार्ग पर ब्लॉक कार्यालय के पास किसी कार्य से पैदल जा रहा था, तभी एक बाइक सवार ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसे टक्कर मार दिया। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए जिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।