Noida News : चार बदमाशों से सात लग्जरी कारें बरामद

Sep 28, 2024 - 19:04
Noida News : चार बदमाशों से सात लग्जरी कारें बरामद

Noida News : थाना सेक्टर-63 पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से सात लग्जरी कारें बरामद की है। ये लोग चोरी के वाहनों को पुरानी कार बताकर ग्राहकों को बेच देते थे। पूछताछ के दौरान उन्होंने इस तरह की दर्जनों वारदातें करनी स्वीकार की है। इस गैंग का सरगना फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

Noida News : 

 पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि एक सूचना के आधार पर थाना सेक्टर-63 पुलिस ने संकेत कुमार, कुलदीप यादव, अमन कुमार , अभिषेक कुमार सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने सात लग्जरी कारें बरामद की है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि गिरफ्तार आरोपियों में कार-24 नामक पुरानी कारों का सेल परचेस करने वाली कंपनी का कर्मचारी है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि ये लोग लग्जरी कारों को चोरी करने के बाद उसी वर्ष में बनी अन्य मॉडल की कारों का नंबर ढूंढते थे। उसके नंबर से उसके इंजन और चेसिस नंबर प्राप्त करके, चोरी की कारों पर फर्जी तरीके से इंजन नंबर और चेचिस नंबर डालकर कार-24 को बेच देते थे। वहां से ये लोग अन्य ग्राहकों को उसे बेच देते थे। उनके द्वारा कहा जाता था कि कागज प्रोसेसिंग में है। आरोपी आरसी ट्रांसफर के नाम पर टालमटोल करते रहते थे। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों ने इस तरह की कई वारदातें करनी स्वीकार की है।