Noida News : उत्तराखंड पब्लिक स्कूल पहुंचे अभिभावक, स्कूल प्रबंधन व प्रधानाचार्य पर स्टाफ को परेशान करने का आरोप

Oct 17, 2024 - 20:26
Noida News : उत्तराखंड पब्लिक स्कूल पहुंचे अभिभावक, स्कूल प्रबंधन व प्रधानाचार्य पर स्टाफ को परेशान करने का आरोप
Uttrakhand public school (Google image)

Noida News : सेक्टर-58 थाना क्षेत्र के सेक्टर-56 स्थित उत्तराखंड पब्लिक स्कूल में बृहस्पतिवार को भारी संख्या मे अभिभावक पहुंचे। उन्होंने स्कूल प्रबंधन व प्रधानाचार्य पर स्टाफ को परेशान करने का आरोप लगाया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। वहीं स्कूल प्रबंधन ने सभी आरोपों को निराधार बताया।

Noida News : 

अभिभावकों ने बताया कि स्कूल के अध्यापकों की ओर से जानकारी मिली कि प्रबंधन और प्रधानाचार्य कुछ शिक्षकों को जबरन नौकरी से निकाल रहे हैं और प्रताड़ित कर रहे हैं। अभिभावकों ने शिक्षकों की आधी सैलरी हड़पने, एक साथ बैठक न करने, बीच सत्र में शिक्षक निकालने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होने, बच्चों को परेशान करने जैसे आरोप लगाये। शिकायत करने वालों में नरेश सिंह रावत, पुष्करराज, ज्योति, मोहिनी, निर्मला, वीना आदि रहे।

प्रबंधक हरीश ने बताया कि दो महिला शिक्षक बीच सत्र में छोड़कर जा रहे थे। उनसे सत्र पूरा करने की अपील की गई। इसी को लेकर शिक्षक विरोध कर रहे हैं। उन्होंने अभिभावक को बुलाकर गुमराह किया। वहीं सैलरी को लेकर लगाए आरोपों को निराधार बताया है।उन्होने बताया कि मौके पर आई पुलिस को स्थिति से अवगत करा दिया गया है।