Noida News : कंपनी के स्टोर में घुसकर हथियाबंद तीन लोगों ने की तोड़फोड़

Oct 17, 2024 - 20:22
Noida News : कंपनी के स्टोर में घुसकर हथियाबंद तीन लोगों ने की तोड़फोड़
Google image

Noida News : थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सदरपुर में किरानाकार्ट टेक्नोलाजी कंपनी के स्टोर में घुसकर तीन अज्ञात हथियारबंद लोगों ने तोड़फोड़ की। स्टाफ को चोट पहुंचाने का प्रयास करते हुए धमकी देकर भाग गए। कंपनी प्रतिनिधि ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Noida News : 

सेक्टर-39 थाने में सदरपुर के राकेश कुमार ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह किरानाकार्ट टेक्नोलाजी के अधिकृत प्रतिनिधि हैं। कंपनी बिजनेस टू बिजनेस सेवाओं के प्रावधान के व्यवसाय में लगी है। आरोप है कि सोमवार सुबह करीब चार बजे तीन अज्ञात व्यक्ति स्टोर में जबरन घुस आए। नकाबपोश हथियारबंद आरोपित नशे में थे। तीनों ने हथियार दिखाकर पर स्टाफ के सदस्यों को धमकाना शुरू कर दिया। स्टोर के सुरक्षा बाउंसर राहुल कुमार ने विरोध किया तो आरोपितों ने तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी। एक बेंच और पानी के कंटेनर को भी उठाकर फेंका। कर्मचारियों पर हमला भी किया। इससे स्टोर की संपत्ति को नुकसान पहुंचा और संचालन में बाधा उत्पन्न हुई। हालांकि पूरी घटना स्टोर के सीसीटीवी में कैद हो गई। वहीं घटना के बाद से पूरा स्टाफ डरा हुआ है। एसीपी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच कराई जा रही है। आरोपितों की पहचान व धरपकड़ के लिए टीम को लगाया गया है। जल्द ही घटना का पटाक्षेप किया जाएगा।