Noida News : मेट्रो स्टेशन से मोटरसाइकिल चोरी
Noida News : थाना सेक्टर 49 में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल सेक्टर 34 मेट्रो स्टेशन के पास खड़ी की थी। अज्ञात बदमाशों ने उनकी बाइक वहां से चोरी कर ली है।
Noida News :
थाना सेक्टर 49 के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सैनी ने बताया कि रामदास यादव पुत्र राम कैलाश यादव निवासी सर्फाबाद गांव ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल 24 अगस्त को सेक्टर 34 स्थित मेट्रो स्टेशन के पास खड़ी की थी। वहां से वह मेट्रो से दिल्ली चले गए। जब वह शाम को वापस आए तो उन्होंने देखा कि अज्ञात चोरों ने उनकी बाइक चोरी कर ली है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि एक अन्य मामले में नुरुल इस्लाम ने थाने में बीती रात को रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी स्कूटी से अज्ञात बदमाशों ने बैटरी चोरी कर ली है।