Noida News : अज्ञात बदमाशों ने महिला का मोबाइल फोन छीना
Noida News : थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के मोदी माल के पास से अज्ञात बदमाशों ने एक महिला का मोबाइल फोन छीन लिया। पीड़िता की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
नोएडा के सेक्टर 56 में रहने वाली योगिता डौडियाल ने थाना सेक्टर 24 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 3 सितंबर को वह मोदी माल से नोएडा स्टेडियम के गेट नंबर- चार की तरफ जा रही थी, तभी अनजान व्यक्ति ने उनका मोबाइल फोन छीन लिया। महिला के अनुसार उनके फोन में उनका महत्वपूर्ण डाटा है। थाना सेक्टर 24 के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि महिला की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।